बेंगलुरु। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि हैदराबाद में मक्का मस्जिद विस्फोट मामले में एनआईए की अदालत की ओर से सभी पांच आरोपियों को बरी किये जाने के बाद कांग्रेस को माफी मांग लेनी चाहिए।
भाजपा शक्ति केंद्र अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और उसके मौजूदा अध्यक्ष राहुल गांधी ने मस्जिद विस्फोट के पीछे हिन्दू अतिवादियों का हाथ होने का आरोप लगाया है, लेकिन अब तो अदालत ने स्वामी असीमानंद समेत पांचो आरोपियों को बरी कर दिया है।
