शेखावटी विकाश परिषद एवम ट्रस्ट की ओर से फाग महोत्सव का आयोजन
जयपुर :- होली के शुभ अवसर पर शेखावटी विकाश परिषद एवम ट्रस्ट की ओर 26 फरवरी 2018 को फाग महोत्सव का आयोजन का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम का आयोजन शेखावटी परिवार के तत्वाधान में बी.एम.बिडला ऑडिटोरियम, स्टेच्यु सर्किल ) पर किया जा रहा हैं| इस कार्यक्रम में मुख्य: अतिथि के तौर पर श्री अरुण चतुर्वेदी ( सामाजिक एवम न्याय मंत्री , राजस्

थान सरकार) श्री रामचरण बोहरा (संसद सदस्य जयपुर) , श्री राजकुमार शर्मा ( विधायक एवम पूर्व चिकत्सा मंत्री राजस्थान सरकार ) श्री मुकेश शर्मा ( आई . ए. एस ,सचिव , स्वायत शासन राजस्थान सरकार ) श्री ओ . पी गल्होत्रा ( डायरेक्टर जनरल पुलिस राजस्थान ) , श्री बिजेंद्र ओला विधायक झुंझुनू विधानसभा ) आदि शामिल होगे |
इस आयोजन में शेखावटी अंचल के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार के द्वारा ढप , चंग , बासुरी वादन , गीदड़ की मनमोहक प्रस्तुतित्या होगी ,