जयपुर। राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि फिल्म पद्मावत पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का अध्ययन करने और विधि विशेषज्ञों से विचार विमर्श के बाद ही राज्य सरकार कोई कदम उठाएगी।
गृहमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सरकार शीर्ष न्यायालय के निर्णय का सम्मान करती है। निर्णय की प्रति मिलने के बाद सरकार उसका अध्ययन करेगी और विधि-विशेषज्ञों से विचार-विमर्श के बाद कदम उठाना होगा तो उठाएंगे। यदि विधि विशेषज्ञ आगे बढऩे की राय देंगे तो आगे बढ़ेंगे। फैसले पर उनकी व्यक्तिगत राय पूछने पर उन्होंने कहा कि जब तक फैसले का बारीकी से अध्ययन नहीं कर लेते और विधि विशेषज्ञों से विचार-विमर्श नहीं कर लेते, तब तक मैं कुछ नहीं कहना चाहता।
गौरतलब है कि शीर्ष न्यायालय ने राजस्थान सहित सभी राज्यों में फिल्म को रिलीज करने को हरी झंडी दे दी है। राज्य सरकार ने इससे पहले फिल्म पद्मावत की रिलीज पर रोक लगा दी थी।