अजमेर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अजमेर और अलवर की लगातार चार साल तक अनदेखी की। उपचुनाव की घोषणा के बाद जब सीएम को रिपोर्ट मिली कि वे यहां से बुरी तरह हार रही हैं तो उन्होंने लगातार दाैरे किए और घोषणाएं की। जब सरकार का 8-9 माह का कार्यकाल ही रहा है तो इन घोषणाओं का औचित्य क्या रह गया है? जनता सब जान चुकी है, वह इन उपचुनाव में बता देगी, यह उपचुनाव जयपुर ही नहीं, दिल्ली तक के सिंहासन को हिला देगी। पायलट मंगलवार शाम अजमेर में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव प्रदेश और देश की राजनीति में अति महत्वपूर्ण हो गया है। तीनों उपचुनाव में 17 विधानसभा क्षेत्रों में जनता किस करवट बैठने वाली है, इस पर सभी की नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास अपना कुछ दिखाने के लिए नहीं है। चार साल में राजीव गांधी केंद्र का नाम अटल सेवा केंद्र कर दिया, कांग्रेस के जितने भी प्रोजेक्ट्स हैं, उन्हें ठंडे बस्ते में डाल दिया। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का हश्र भी बुरा कर दिया है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच अनबन का खामियाजा जनता भुगत रही है।
हड़बड़ाहट का प्रतीक है हवाईअड्डे का उद्घाटन
पायलट ने कहा कि जनता को झांसे में रखा गया है। बिना काम किए हवाईअड्डे का उद्घाटन कर दिया, यह भाजपा सरकार की हड़बड़ाहट का प्रतीक है।
सचिन पायलट कल भी यहां थे… हमेशा यहां रहेंगे
पायलट के अजमेर से चुनाव लड़ने की लगातार चल रही सुर्खियों और मांग के बीच डॉ. रघु शर्मा को टिकट देने की बात पर उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी मैदान नहीं छोड़ा। सचिन पायलट कल भी यहां थे, आज भी यहां हैं और हमेशा यहीं रहेंगे।