राजस्थान उपचुनाव: स्टार प्रचारकों की लिस्ट में PM सहित चालीस स्टार प्रचारक

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में अगामी उन्नतीस जनवरी को होने वाले दो लोकसभा एवं एक विधानसभा उपचुनाव में प्रचार प्रसार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, कई केन्द्रीय एवं राज्य मंत्रियों एवं पार्टी पदाधिकारियों सहित चालीस स्टार प्रचारकों की घोषणा की हैं। प्रदेश भाजपा सूत्रों के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इन स्टार प्रचारकों की घोषणा की हैं। इन उपचुनावों में मोदी, शाह एवं राजे के अलावा केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय मंत्री पीयुष गोयल, सी आर चौधरी, अर्जुन राम मेघवाल, पीपी चौधरी, गजेन्द्र सिंह, राज्य के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।

इसी तरह पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री राम लाल, सह महामंत्री व्ही. सतीश, महामंत्री भूपेन्द्र यादव, प्रदेश प्रभारी अविनाशराय खन्ना, प्रदेश सह प्रभारी गोपाल शेट्टी, प्रदेश महामंत्री चन्द्रशेखर तथा सांसद दुष्यंत भसह एवं अर्जुन मीणा इन स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। इसी प्रकार राज्य में सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान, पंचायत राज मंत्री राजेन्द्र राठौड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ, कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी, जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप तथा अन्य मंत्री हेम सिंह भडाना, बाबूलाल वर्मा, श्रीचंद कृपलानी, अनिता भदेल एवं पुष्पेन्द्र सिंह उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगे।

इसके अलावा मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्षराजेन्द्र गहलेात, राजस्थान स्टेट वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन का अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहलोत, देवस्थान बोर्ड के अध्यक्ष एस डी शर्मा, सफाई आयोग के अध्यक्ष गोपाल पचेरवाल, वृद्धजन आयोग के अध्यक्ष प्रेम नारायण गालव, अंतरराज्यीय जल वितरण बोर्ड के अध्यक्ष रोहिताश शर्मा एवं विधायक प्रहलाद गुंजल इन स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। सू्त्रों के अनुसार ये स्टार प्रचारक लगभग पन्द्रह जनवरी से तीनों उपचुनावों में विभिन्न स्थानों पर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। इन स्टार प्रचारकों के दौरे तय किये जा रहे हैं।

अलवर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा ने राज्य में श्रम मंत्री जसवंत यादव,अजमेर लोकसभा उपचुनाव के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांवर लाल जाट के पुत्र रामस्वरुप लाम्बा तथा मांडलगढ विधानसभा उपचुनाव में जिला प्रमुख शक्ति सिंह को पार्टी प्रत्याशी बनाया गया हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य में अलवर सांसद महंत चांदनाथ, अजमेर सांसद सांवर लाल जाट, भीलवाड़ा जिले के माण्डलगढ़ विधायक कीर्ति कुमारी के निधन के बाद तीनों जगह उन्नतीस जनवरी को उपचुनाव कराये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: