कवयित्री रेनू शर्मा द्वारा संपादित काव्य-” संग्रह’शब्द मुखर है “का विमोचन

जयपुर | सम्पर्क संस्थान के तत्वावधान में कवयित्री रेनू शर्मा द्वारा संपादित काव्य-संग्रह’शब्द मुखर है’का विमोचन रविवार को होटल सफारी
में आयोजित किया गया |
इस अवसर पर कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि राज०साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ०इंदुशेखर तत्पुरुष व कार्यक्रम की अध्यक्षता  वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक
सेवा के अधिकारी तथा बीकानेर विश्विद्यालय के कुलसचिव श्री मनोज शर्मा ने की । साथ ही  विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेश ज्ञानविहार यूनिवर्सिटी के चेयरमैन श्री सुनील शर्मा जी,सम्पर्क संस्थान के महासचिव श्री विमल चौहान ,राजस्थान लेखिका संस्थान की अध्य्क्ष श्रीमती वीना चौहान तथा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ०नरेंद्र शर्मा व नंद भारद्वाज जी के साथ ही संपादक रेनू शर्मा संपर्क अध्यक्ष अनिल लढ़ा ने काव्य- संग्रह ‘शब्द मुखर है’ का  विमोचन किया।
इस अवसर पर संपादक रेनू शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि देशभर की तीस नवोदित कवयित्रियों के साथ सांझा काव्य-संग्रह निकालकर आज के इस भौतिकवादी युग में जहाँ लोग एकाकी जीवन जी रहे है,राग-द्वेष बढ़ रहे है,ऐसे में देशभर की चर्चित एवं नवोदित कवयित्रियों का एक साथ जुड़ना आपसी समन्वयता का प्रतीक है।उन्होंने सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी सम्पर्क संस्थान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान ने संपादन का कार्य देकर मेरे व्यक्तित्व और कृतित्व को निखारा है।मुख्य अतिथि डॉ इंदुशेखर तत्पुरुष जी ने बधाई देते हुए कहा कि साहित्य के क्षेत्र में रेणु शर्मा का योगदान  वटवृक्ष के समान हो ।
सुनील शर्मा चैयरमेन ज्ञानविहार यूनिवर्सिटी ने कहा कि कला, साहित्य एवं संस्कृति के बिना किसी देश की कल्पना नही की जा सकती।अध्य्क्ष मनोज शर्मा जी ने कहा कि महिलाएं इसी तरह साहित्य के क्षेत्र में अग्रणी रहे।
संस्थान के अध्यक्ष श्री अनिल लढ़ा ने संस्थान का परिचय देते हुए अब तक के कार्यो पर प्रकाश डाला। उन्होंने ‘शब्द मुखर है’ की खुले दिल से तारीफ करते हुए कहा कि इस काव्य संकलन में प्रत्येक पाठक को  को अपनी जिंदगी के खट्टे-मीठे अनुभवों का  अहसास होगा।
इस अवसर पर सभी कवयित्रियों का सम्मान भी किया गया।महासचिव विमल चौहान ने सभी आगंतुकों का आभार जताया ।
कार्यक्रम का संचालन रत्ना शर्मा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: