अजमेर। लोकसभा उपचुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी हो चुका है और बुधवार से नामांकन भरने की शुरुआत हो जाएगी, लेकिन कांग्रेस व भाजपा दोनों ने ही अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। हाल ही में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के चुनाव नहीं लड़ने की खबर के बाद मजबूत प्रत्याशी के रूप में पूर्व मुख्य सचेतक व केकड़ी से विधायक रहे डॉ. रघु शर्मा का नाम चर्चा में आया था। अब शर्मा के नाम पर मुहर लगाई जा सकती है। मंगलवार को दिनभर यह चर्चा रही कि शर्मा का नाम फाइनल हो गया है लेकिन अधिकृत रूप से देर रात तक कोई घोषणा नहीं हुई।
पायलट के चुनाव नहीं लड़ने संबंधी खबरों के बाद भास्कर ने कांग्रेस के संभावित नामों में डॉ. रघु शर्मा को सबसे प्रबल व मजबूत प्रत्याशी बताते हुए समाचार भी प्रकाशित किया था। अब शर्मा का नाम की ही लगातार चर्चा है। मंगलवार को तो सोशल मीडिया पर शर्मा का नाम फाइनल हो जाने संबंधी चर्चा चलती रही। मौजूदा हालात में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं पर नजर डाली जाए तो शर्मा अजमेर जिले में एक मात्र ऐसे कांग्रेसी नेता हैं जो विपक्ष में रहते हुए बेहद सक्रिय व मुखर हैं।
शर्मा ने हालांकि लोकसभा उप चुनाव के लिए दावेदारी पेश नहीं की है लेकिन उन्होंने यह कहा कि पार्टी उनको जिम्मेदारी देती है तो चुनाव लड़ेंगे। शर्मा की ओर से यह भी स्पष्ट संकेत है कि चुनाव का नतीजा जो भी रहे अगर जरूरत पड़ी तो केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से वे प्रत्याशी रहेंगे। अजमेर से प्रत्याशी को लेकर सचिन पायलट से कुछ समय पहले पत्रकार वार्ता के दौरान सवाल पूछा गया था।पायलट ने इस सवाल पर दिए जवाब में कहा था कि भाजपा सत्ता में है पहले वह अपना प्रत्याशी घोषित करे इसके बाद कांग्रेस करेगी। इसे देखते हुए यही लगता है कि अजमेर में कांग्रेस अधिकृत रूप से अपने पत्ते तभी खाेलेगी जब भाजपा अपना प्रत्याशी घोषित कर देगी।
अंतिम तिथि 10 जनवरी, नाम वापसी 15 तक
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अजमेर संसदीय उप चुनाव के लिए अधिसूचना 3 जनवरी को जारी होगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) गौरव गोयल ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी रहेगी। तत्पश्चात 11 जनवरी को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। अभ्यर्थी अपना नाम वापस 15 जनवरी सोमवार तक ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान 29 जनवरी सोमवार को होगा तथा मतगणना एक फरवरी को होगी।