समाज के लिए सकारात्मक पहल – शराब छोड़ो ………..दूध अपनाओं
जयपुर | आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के युवा भाजपा कार्यकर्ताओं ने नववर्ष के उपलक्ष्य पर सूरजपोल बाजार में सभी नागरिको को” शराब छोड़ो ……………..दूध अपनाओ” की विनम्र अपील के साथ सभी लोगो को दूध पिलाकर नववर्ष की शुभ- कामनाये दी |
भाजपा के सक्रिय कार्यकर्त्ता पंकज शर्मा – ने इस अवसर पर कहा की आज युवा वर्ग नववर्ष की शुरुआत शराब और नशीले प्रदार्थ के साथ करता है जो की गलत है जिससे व्यक्ति के शरीर को तो नुकसान पहुँचता ही है , समाज पर भी गलत प्रभाव पड़ता है ,आज एक नई सकारात्मक मुहीम के साथ हम सभी लोगो को शराब छोड़ो -दूध अपनाओं के सन्देश के साथ एक नई पहल की है इसके साथ ही
मोदी जी के सपने को साकार करने हेतु आज सभी कार्यकर्त्ता “स्वच्छ भारत अभियान और बेटी बचाव ……. बेटी पढ़ाओ ” की मुहीम को भी साकार कर रहे है | सूरजपोल बाजार व्यापर मंडल के सभी लोगो ने इस मुखिम को सराहा और शपथ ली की समाज में शराब
के प्रतिबन्ध के लिए बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलायेगे और जिससे एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके |